अगर आपने ने भी कंपनियों में काम किया है तो आपके लिए ये पोस्ट पढ़ना बहुत ही जरूरी है । आज कल लोग अधिक कॉन्ट्रैक्ट बेस पर ही काम कर रहे है क्योकि उनको परमानेंट जॉब नहीं मिलती है तो मजबूरी में कॉन्ट्रैक्ट बेस जॉब करना पड़ता है । कॉन्ट्रैक्ट बेस जॉब करने से लोग एक या दो साल में उस कॉन्ट्रैक्ट से निकल दिए जाते है जिससे एम्प्लोयी आपने जीवन में पांच या अधिक कॉन्ट्रैक्ट बेस जॉब कर ही लेता है लेकिन जब वह अपना PF निकलवाने जाता है तो पता चलता है की मेरे कांट्रेक्टर ने तो डेट ऑफ़ एग्जिट या रिजाइन डेट ही नहीं डाला है तो इसके लिए एम्प्लोयी को पैसे देकर रिजाइन डेट डलवाना पड़ता है लेकिन मै आज आपको बहुत ही आसान तरीके से अपने PF में रिजाइन डेट डालने का तरीका लेकर आया हु तो चलिए देखते है क्या है वो स्टेप्स –
- सबसे पहले हम अपने क्रोम ब्राउज़र या किसी भी ब्राउज़र में EPFO LOG IN सर्च करना है और फिर लिंक ओपन होने के बाद हमें UAN पर क्लिक करना है ।
- अब आपको अपना UAN का ID और पासवर्ड एंटर करके लोग इन कर लेना है ।
- अब आपको मैनेज मेनू पर क्लिक करके MARK EXIT पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपने जिन – जिन कंपनियों में काम किया है सभी का डिटेल SHOW हो जायेगा ।
- अब आप जिस कंपनी का एग्जिट डेट डालना चाहते है उस कंपनी का लास्ट मंथ में जो आपका PF जमा रहता है उसी में से कोई भी डेट सेलेक्ट कर ले ।
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना रहेगा इसके बाद आपका रिजाइन DTAE अपडेट हो जायेगा ।