About us

apnagyan.com  में आपका स्वागत है , मै बलिराम यादव एक हिंदी ब्लॉगर हूँ। मै उतर प्रदेश  के आजमगढ़ जिले का रहने वाला हूँ । मै हाई स्कूल और इण्टर की पढाई करने के बाद  जौनपुर चला गया जहाँ पर मैंने  computer science and engineering  में Diploma किया । मैंने अपना डिप्लोमा GOvt  Polytechnic जौनपुर से की है ।

मेरी डिप्लोमा की पढाई 2018 में पूरी हो गयी तब जॉब के लिए मै noida चला गया  जहाँ पर मैंने तीन – चार साल में लगभग पांच कंपनियों में काम किया । एक दिन मेरे मन में आया क्यों न ब्लॉगर बना जाय फिर मैंने देखा की भारत जिसका राष्ट्र भाषा हिंदी  है लेकिन इंटरनेट पर सर्च करने पर हिंदी में कंटेंट बहुत ही कम मिल रहे है तभी मैंने सोच लिया की अब मै हिंदी भाषा में ब्लॉग लिखूंगा क्योकि भारत देश में अभी बहुत से लोग है जिन्हे इंग्लिश नहीं आती है इसलिए मैंने anpnagyan.com  नाम से एक वेबसाइट बनाया जिस पर लोग हिंदी में  जानकारियां प्राप्त करेंगे ।

anpagyan.com में  मै आपको सरकारी योजना , राजनीति , मनोरंजन , स्वास्थ,  तकनिकी , शिक्षा  एवं खेल से जुडी जानकारीं  प्राप्त करवाता हूँ । इस वेबसाइट पर जो भी जानकारीं दी जाती है वो बहुत ही अध्ध्यन के बाद ही पोस्ट किया जाता है । मेरी वेबसाइट का उद्देश्य आप तक जानकारी सरल भाषा में पहुंचना है जिससे आप प्रतिदिन पढ़कर अपने अंदर एक शक्ति महसूस करेंगे और इस वेबसाइट की जानकारीं आपके जीवन को भी प्रभावित करेगी । मैंने अपने वेबसाइट का नाम  apnaygan.com  इसलिए  रखा जिससे लोग यहाँ की जानकरियां  जानकर इसे अपना मानने लगे और लोग प्रतिदिन इस वेबसाइट पर आयें और कुछ नया  सीखे।

अगर मेरी वेबसाइट में आपको कोई कमी मिले या गलती मिले तो आप मेरे contact us  पेज पर जाकर मुझे मेल कर सकते है  मै अपनी कमियों को दूर करूँगा । वैसे तो मेरा मन अब पूरा ब्लॉग लिखने पर है अब मै अपना प्राइवेट जॉब छोड़कर पुरे मन से आपके लिए आवश्यक सूचनाएं लाता रहूँगा । मेरी हॉबी की बात की जाय तो मै पहले से किताबें पढ़ना पसंद करता हु इसलिए मैंने सोचा क्यों न अपनी ज्ञान को लोगों तक पहुंचाया जाय इसलिए मै अपने ज्ञान को आप तक पहुंचने के लिए ब्लॉग्गिंग का सहारा लिया ।

apnagyan.com  पर मै ऐसी information  लाऊंगा जो आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी होगा । ये information  आपके लाइफ  को प्रभावित करेंगी  जो दिन- प्रतिदिन  आपके काम आते रहते है ।

अगर हमारा ब्लॉग आपको अच्छा लग रहा तो तो आप comment  जरूर कीजिये मै आपके कमेंट का रिप्लाई भी करूँगा ।

आप सभी को मेरे बारे में जांनने के लिए मै  आपका आभार प्रकट करता हूँ और मै आशा करता हु आपसे की आप मेरे ब्लॉग से कुछ नया सिख पायें।

 

my img
Baliram Yadav Founder of apnagyan.com