सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samridhi yojna)

sukanya samridhi yojna

सुकन्या समृद्धि भारत सरकार की योजना है जो एक कन्या यानि लड़की के लिए बनाया गया है  जिसकी उम्र एक दिन से लेकर   10 वर्ष तक ही होनी चाहिए । दस वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों के लिए यह मान्य नहीं है । सरकार के अनुसार माता – पिता अपने केवल दो लड़कियों की ही ही इस स्कीम में अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन अगर दो लड़की एक साथ पैदा हुई हो यानि जुड़वा हो और एक और  हो तो इस स्थिति में तीनो का अकाउंट में खाता खुल सकता है ।

कहा पर अकाउंट खुलवाए : –  सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट हम पोस्ट ऑफिस या बैंक से खुलवा सकते है यह ऑनलाइन अकाउंट नहीं खुलता है अतः हमें बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना ही पड़ता है । इस अकाउंट को  कम से कम 250 रु जमा करवा के खुलवा सकते है ।

इसमें हमें हर महीने कम से कम 250 जमा कर सकते है तथा अधिकतम 1.5 लाख जमा कर सकते है

अगर किसी महीने न्यूनतम पैसा जमा नहीं हो पता है तो : –  किसी महीने न्यूनतम रुपया 250 जमा नहीं हो पाने पर अकाउंट को डिफ़ॉल्ट में डाल दिया जाता है अब इस अकाउंट को दोबारा खोलवाने पर 50 रु प्रति साल के हिसाब से पेनल्टी लग जाती है तथा साथ में पिछले महीने का बकाया भी देना पड़ता है ।

अकाउंट कितने साल चलता है और पैसा कब मिलता है : – सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट 21 साल तक चलता है जिसमे हमें केवल 15 साल तक ही पैसे जमा करने होते है जिसके बाद सरकार अकाउंट को 6 साल तक लॉक कर देती है। 21 साल पूरा होने पर हमारा पैसा ब्यॉज सहित लौटा  दिया जाता है ।

इमरजेंसी में पैसा निकाल सकते है : –  यदि  लड़की की शादी 18 वर्ष में हो रही हो तो पूरा पैसा उस समय निकाल सकते है ब्याज सहित या अगर लड़की को उच्च शिक्षा देना हो तो उस कंडीशन में हम 50% पैसा निकाल सकते है। लड़की की मौत होने पर हम पूरा पैसा निकाल सकते है और अगर लड़की के माता – पिता की मौत हो जाती है या लड़की की गंभीर बीमारी होने पर  तो उस कंडीशन में पैसा ब्याज सहित मिल जाता है ।

सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स : –  

  • अभिभावक की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड )
  • लड़की का आधार कार्ड
  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र

ब्याज कैलकुलेशन 

हर महीने एक हज़ार जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा 

1 साल में जमा रुपया = 12000

15 साल में जमा रुपया = 180000

21 साल तक जमा होने पर 7.6% ब्याज की  दर से से कुल ब्याज =  3929212 रु

21 साल बाद कुल  हमारे अकाउंट में मिला धन = 509212 रु

हर महीने दो  हज़ार जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा 

1 साल में जमा रुपया = 24000

15 साल में जमा रुपया = 360000

21 साल तक जमा होने पर 7.6% ब्याज की  दर से से कुल ब्याज =  685425  रु

21 साल बाद कुल  हमारे अकाउंट में मिला धन = 1045425 रु

इसी तरह गर आप 3000 हर मंथ जमा करते है तो आपको 21 साल बाद 1527637 रु मिलता है ।

इस स्किम में कमियां 

  • जब सरकार इस योजना को  2014 में  लायी थी तो इस पर 9.1% की दर से ब्याज मिलता था लेकिन सरकार ने इसे अब कम करके 7.6% पर ला दी है अतः इस पर मिलने वाला ब्याज फिक्स नहीं है यह और  भी कम हो सकता है और आपको बहुत कम पैसा भी मिल सकता है ।
  • 21 साल हो जाने यह सारा पैसा आपकी बेटी के नाम से हो जाता है आपका उस पर कोई कण्ट्रोल नहीं रह जाता है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *