आज हम आपको 5 सबसे सस्ते और अच्छे 5G मोबाइल के बारे में बताऊंगा जिसे आप काम दाम में ही खरीद सकते है । आजकल सभी लोग समय के साथ अपडेट ह रहे है और सभी लोग नया टेक्नोलॉजी का यूज कर रहे है । 4G जब से आया भारत में तब से हर कोई इंटरनेट पर आसानी से चीजों को देख लेता है और डाउनलोड कर लेता है । हम जानते है की 1 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G को लांच किया है । अब 5G आने से इंटरनेट की स्पीड और तेज होगी और वीडियो डाउनलोड भी अधिक तेजी से होगा ।
तो चलिए अब इन पांच 5G मोबाइल के बारे में हम जान लेते है –
POCO M4 5G MOBILE
इस मोबाइल की बात की जाय तो इसमें RAM 4GB तथा ROM 64GB है जिसे हम आम भाषा में 4-64 बोलते है। अगर डिस्प्ले की बात की जाय तो 6.58 inch और इसका पिछला कैमरा 50MP +2MP है तथा फ्रंट कैमरा 8MP ही है । इसकी बैटरी 5000 Mah है । इसमें जो प्रोसेसर है वह mediatek dimensity 700 है । इसकी दाम की बात की जाय तो यह फ्लिपकार्ट पर 11999 रु में मिल जाता है ।
Infinix Note 11 5G
इसका RAM 6GB तथा ROM 64GB है इसका डिस्प्ले Amoled डिस्प्ले है जो 6.7inch लम्बा है बैक कैमरे की बात करे तो 50MP+2MP डेप्थ लेंस +AI लेंस और फ्रंट कैमरा 16 MP है । इसकी भी बैटरी 5000 Mah है तथा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 810 5G है । इस मोबाइल की कीमत 13999 रु है ।
RealMe 9i 5G
इसकी ram की बात करे तो 4GB तथा रोम 64GB है । बैक साइड कैमरा 50MP +2MP+2MP तथा फ्रंट कैमरा 8MP है । इसकी डिस्प्लै 6.6 इंच और बैटरी 5000 Mah है तथा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 810 5G है । इस मोबाइल की कीमत 14999 रु है ।
मोटोरोला G51 5G
इस मोबाइल की ram 4GB तथा rom 64GB है । पीछे के कैमरे की बात करे तो 50MP+8MP+2MP है तथा आगे का कैमरा 13MP है । इसका डिस्प्ले 6.8inch + एलसीडी डिस्प्ले है और इसका बैटरी 5000 Mah ही है । प्रोसेसर की बात करे तो Qualcomn Snapdragon 480 pro है ।इस मोबाइल की कीमत 14999 रु है ।
IQ00Z6 44W 5G
इसका ram 6GB और rom 128GB है । डिस्प्ले साइज 6.44 इंच है। कैमरा की बात करे तो इसमें पीछे के कैमरे डबल है 50MP+50MP+2MP+2MP आगे का भी डबल है वो भी 16MP+16MP है । इसकी बैटरी 5000 Mah है और इसमें लगे प्रोसेसर का नाम ओक्टा कोर 2.2 mHZ है । इसकी कीमत 14990 रूपये है ।