रोहिणी आचार्य का जीवन परिचय(Biography of Rohini Acharya)

rohini acharya

हाय दोस्तों apngyan.com में आपका स्वागत है आज मैं आपको  एक ऐसी बेटी से  मिलाऊँगा  जो इस समय पूरे भारत में हर तरफ उसकी ही चर्चा है जिन्होंने अपनी किडनी को अपने पिता को डोनेट कर एक नई जीवन दी है वह बेटी कोई और नहीं बल्कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य है जो लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी है तो चलिए आज हम उनके बारे में पूरा डिटेल से पढ़ते हैं-

कौन है रोहिणी आचार्य(who is rohini acharya)

रोहिणी आचार्य यादव लालू प्रसाद यादव की बेटी बेटी है जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूरे भारत के पूर्व रेल मंत्री रह चुके हैं लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की स्थापना सन 1997 की है । आज उनके सबसे बड़े बेटे तेजस्वी  प्रताप यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं। इनके माता का नाम राबड़ी देवी है  जो बिहार की 21 वी मुख्यमंत्री रही हैं ये  सन 2000 से 2005 तक बिहार की मुख्यमंत्री रही है । इनके दो भाई तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव है तथा इनकी 6 बहने मिसा भारती जो की सबसे बड़ी  बहन है फिर इनसे छोटी बहन चंदा यादव ,रागिनी यादव ,अनुष्का यादव ,धनु यादव ,हेमा यादव  एवं  लक्ष्मी यादव है  . रोहिणी आचार्य का जन्म 1 जून सन 1979 पटना मेडिकल कॉलेज बिहार में हुआ है । इस समय  वह 43 वर्ष की हो गई है। रोहिणी आचार्य ने जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। जब रोहिणी आचार्य का जन्म पटना मेडिकल कॉलेज में हुआ था तो वहां की डॉक्टर कमला आर्चरी ने लालू जी से गिफ्ट में इनके बेटी के आगे अपना सरनेम लगाने के लिए कहा तो लालू जी तुरंत तैयार हो गए और अपनी बेटी का नाम रोहिणी आचार्य रख दिया ।

रोहिणी अचार्य का वैवाहिक जीवन(Married life of Rohini Acharya)

रोहिणी आचार्य का विवाह 24 मई 2002 में हुआ है इनका विवाह एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुआ है जिनका नाम शमशेर सिंह है शमशेर सिंह लालू प्रसाद यादव के मित्र रणविजय सिंह के बेटे हैं जो एक इनकम टैक्स के रिटायर्ड ऑफिसर थे । शमशेर सिंह अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर  है  लेकिन इस समय वो  सिंगापुर में शिफ्ट हो गए हैं। रोहिणी आचार्य के दो बेटे अरिहंत सिंह और आदित्य सिंह है तथा उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम  आयना सिंह है ।

रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी दान में क्यों  में दिया(Why did Rohini Acharya donate her kidney to her father?)

रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी खराब  हो जाने की वजह से उन्होंने किडनी डोनेट करने का इरादा बना लिया  इसके लिए उन्होंने अपने पति को समझाया लेकिन लालू प्रसाद यादव इसके लिए तैयार नहीं थे  फिर भी अपने पिता को समझाया तब वो जाकर तैयार हो गए । वह अपने पिता से बहुत ही प्यार करती हैं वह कहती है कि किडनी दान करना मेरे लिए मांस के टुकड़े के बराबर है उन्होंने राजनीतिक जीवन में अपने शब्दों द्वारा भी पिता के ऊपर किए गए कटाक्ष पर भी उन्होंने  विरोधियों उत्तर  दिया है ।

बेटी हो तो रोहिणी अचार्य जैसी(If you have a daughter like Rohini Acharya)

5 दिसंबर 2022 को रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान में दे दिया है अब वो सिंगापुर हॉस्पिटल में डॉक्टर की निगरानी में है तथा वह  स्वस्थ भी है उन्होंने वहां से कुछ मैसेज एवं वीडियो भेजें जिसे भारत के लोग देखकर बहुत ही गर्व  महसूस कर रहे हैं । आजकल रोहिणी आचार्य पूरे भारत में प्रसिद्ध  हो गयी है और भारत का हर एक नागरिक उनके इस कदम को लेकर बहुत ही गरवान्तित महसूस  कर रहा है तथा उनके बारे में जानकर सभी की आंखों में आंसू  आ रहा है ।रोहिणी ने यह सिद्ध कर दिया है कि बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं है बल्कि बेटियां भी बड़े-बड़े काम कर सकती हैं जो बेटे नहीं कर सकता आजकल लोग बेटियां नहीं पैदा कर रहे हैं इसे देखकर भारत के लोगो के विचार में परिवर्तन आएगा जो  आगे चलकर बेटी  होने पर भी लोग ख़ुशी होंगे ।

हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर  बताइयेगा  धनयवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *