रितु रिबा एक ऐसे भारत में उभरते हुए सिंगर हैं जो अपने एक छोटे से सांग से मशहूर हो गए और वह सांग है – “जो तनु धुप लगया वे तो छांव मैं बन जावा ” यह सांग उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर हिमेश रेशमिया के कहने पर पर गया । वह इस सांग से पुरे भारत में मशहूर हो गए और उनके गाने के सब दीवाने हो गए । यह सांग उन्होंने नेहा कक्कर और रोहनप्रीत के प्यार के लिए गया था ।अब सभी लोग इस गाने को full version में सुनना चाहते है । रितु रिबा ने भी अपने fans से वादा किया है इस गाने को full version में लेन का लेकिन इसके लिए उन्होंने थोड़ा अभी टाइम माँगा है ।
कहाँ के रहने वाले हैं रितु रिबा
रितु रिबा अरुणाचल प्रदेश के पासी घाट के क्षेत्र रहने वाले हैं इनका जन्मदिन 1997 में हुआ है । वे बचपन से ही गाना गाते है । उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल RITU RIBA पर गाने गाकर अपलोड किया है वो भी 8 साल पहले से ही । उनके अब इस चैनल पर 5 लाख के ऊपर सब्सक्राइबर हो गए है ।
इंडियन आइडल से क्यों हो गए बाहर
रितु रिबा इंडियन आइडल सीजन 13 में भाग लेने आये थे लेकिन उनका सफर थोड़ा रहा और वह इंडियन आइडल 13 से बाहर हो गए । कुछ लोग उनका ओल्ड मैसेज वायरल कर दिए जिसमे उन्होंने इंडियन आइडल को फेक बोला था । ऐसा कहा जाता है की शो मेकर ने रितु रिबा को बाहर का रास्ता दिखाया उनके इस कमेंट से शो मेकर नाराज़ थे ।
अब चाहे कुछ भी हो रितु रिबा के voice के सभी लोग दीवाने हो गए है । अब तो उनके आने वाले नए गाने को लोगो को बेसबरी से इंतज़ार है ।