यूट्यूब पर 2022 में इंडिया के top 10 Songs

puspa img

हाय दोस्तों मेरे ब्लॉग apnagyan.com कॉम में आपका स्वागत है आज मैं आपको इंडिया में यूट्यूब पर टॉप 10 गाने के बारे में  बताने आया हूं जो यूट्यूब  2022 में पर बहुत प्रचलित हुई है । साल 2022 का अंत होने वाला है इसलिए YouTube ने अपने सभी आकड़े  जारी करना शुरू कर दिया है  सोचने वाली है बात है कि इस बार बॉलीवुड सॉन्ग  यानि  हिंदी सॉन्ग टॉप 10 में नहीं आया है क्यों नहीं आया क्योंकि बॉलीवुड में आजकल  ज्यादातर नए  गाने नहीं बनते हैं जो सभी  पुराने गाने है उन्हीं  को उठाकर रीमेक बनाया जा रहा है । आज कल बॉलीवुड में ओरिजिनल सॉन्ग नहीं बन रहे हैं इसलिए यूट्यूब ने भी बॉलीवुड सॉन्ग को सबक सिखा दिया है क्योंकि  2022 में एक भी बॉलीवुड के गाने यूट्यूब के टॉप 10 में नहीं आए हैं ।

हिंदी फिल्म का एक भी गाना टॉप 10 में नहीं

यूट्यूब इंडिया ने 5 मार्च 2022 को यूट्यूब पर अपने सभी आंकड़े जारी किए जिसमें यूट्यूब पर सबसे अधिक लोकप्रिय गाने कौन है सबसे लोकप्रिय शार्ट वीडियो कौन है सबसे लोकप्रिय क्रिएटर कौन है और कौन सबसे लोकप्रिय म्यूजिक है । हैरानी की बात यह है कि टॉप  10 के गानों में साउथ की फिल्म ‘ पुष्पा द राइज’ कि 4 गाने है जिसमें पहले नंबर पर’ श्रीवल्ली‘  सांग है  इस गाने को जावेद अली द्वारा गया है  इसी फिल्म की ‘ सामी सामी ‘ गाना लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और इसी फिल्म में सामंथा द्वारा हॉट डांस ‘ उ  अंटवा मावा ‘ गाने पर अल्लू अर्जुन के साथ किये गए है जो लिस्ट में छठा नंबर पर है सातवें गाने पर यही गाना है जो मूल तेलगु में बना है  यानि इसके हिंदी और तेलगु वर्शन छठे और सातवें नंबर पर है ।

खेशारी लाल यादव के दो गाने भी top के लिस्ट में 

 

kesari img

 

यूट्यूब के  वीडियो में टॉप 10 गाने में भले हिंदी फिल्म के  गाने न हो  लेकिन सदाबहार भोजपुरी स्टार  खेसारी लाल यादव के 2 गाने टॉप 10  लिस्ट में शामिल हैं ।  खेशारी लाल  यादव  के दो गाने जिसमे पहला गाना ‘ राजा जाईं बाजारे ले ले  आयी  एगो कोको कोला  ‘ जो की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है  दूसरा गाना ‘  नोट बरसे ला तोहरा नथुनिया पे ‘ सांग लिस्ट में 10 वे नंबर पर है । ये सब जानकर भोजपुरी गाने सुनाने वाले श्रोताओं को बहुत ही ख़ुशी मिली होगी और उनके लिए ये गर्व की बात होगी की हिंदी बॉलीवुड गाने को पछाड़कर अब भोजपुरी गाने भी यूट्यूब पर टॉप 10 में शामिल हो रहें है । खेशारी लाल यादव को ये  सब जानकर उनका हौसला और बढ़ा होगा और आने वाले नई साल में वो और भी अच्छे सांग को लोगो के सामने लाएंगे । तो चलिए हम आपको उन गाने के लिस्ट दिखते है जो टॉप 10 में शामिल है-

  1. श्रीवल्ली-  यह  गाना साउथ मूवी पुष्पा से ली गयी है इसके गायक जावेद अली है ।
  2. अरबी कुथु- यह  गाना भी साउथ इंडियन मूवी का ही है जो बीस्ट मूवी में गाया गया है । यह हिंदी में गाया गया है ।
  3. सामी – सामी – यह  गाना पुष्पा मूवी की है जिसमे अल्लू अर्जुन ने मुख्य रोल किये है ।
  4. कच्चा बादाम – यह  हाना 2022 में बहुत ही प्रशिद्ध रहा है जिस पर लोगों ने डांस करके बहुत रील और शार्ट वीडियो बनाये है । इस रिमिक्स गाने को भुबन बाद्यकार   ने गाया है ।
  5. राजा जाईं बाजारे ले ले  आयी  एगो कोको कोला- ये गाना भोजपुरी स्टार खेशारी लाल यादव एवं शिल्पी राज द्वारा गाया गया है ।
  6. उ  अंटवा मावा – यह गाना हिंदी वर्शन है पुष्पा मूवी की ।
  7. उ  अंटवा मावा – यह गाना मूल रूप से बनाया गया है जो की तेलगु version में  है पुष्पा मूवी की ।
  8. मेरे ढोल जुदैयां-  यह  गाना कोक स्टूडियो सीजन 14 में गया गया है जिस पर  13 मिलीयन से अधिक सब्सक्राइबर है ।
  9. अरबी कुथु- यह  गाना भी साउथ इंडियन मूवी का ही है जो बीस्ट मूवी मेंगाया गया है । यह तेलगु में गाया गया है ।
  10. नोट बरसे ला तोहरा नथुनिया पे-  यह गाना  खेशारी लाल यादव और प्रियंका सिंह द्वारा फ़रमाया गया है ।

दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा अगर आपको  अच्छा लगा हो तो आप कमेंट करें ऐसी ही मै आपके लिए रोचक जानकारियां लाता रहूँगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *