नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घूमने वाली जगह(Places to visit in noida and greater noida)

अगर आप Noida  और Grater  Noida  में रह रहे हो या आप Noida  में कुछ दिन के लिए घूमने आये हो तो मै आपको आज यहाँ की पांच फेमस जगह बतऊँगा जहा पर आप जाकर अपने वीकेंड के छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते है . Noida  उत्तर प्रदेश का एक विकसित  शहर है  यहां पर आपको  ऊँची – ऊँची  इमारते देखने को बहुत ही मिलेंगी  . उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यह शहर आता है जो दिल्ली से सटा हुआ है यह शहर हरियाणा  से भी सटा हुआ है । तो चलिए हम आपको Noida  में घूमने वाली जगह के नाम और उनके बारे में भी थोड़ा बहुत बता दे रहे है ताकि आप वहां जाकर अपनी छुट्टीओं का मजा ले सके।

  1.  World  Of  Wonder:-  इस जगह को शॉर्टकट में wow  के नाम से जाना जाता है । यह  जगह  नॉएडा के सेक्टर 18 के करीब गार्डेन ग्लोरिया मॉल के पास है । यह जगह वाटर पार्क के लिए मशहूर है जहां पर आप पानी में कई तरह स्लाइडिंग करेंगे जैसा की अपने फिल्मो में देखा होगा । यहाँ पर 2 व्हीलर  पार्किंग के  लिए 35 रु  तथा 4 व्हीलर पार्किंग के लिए 80 रु लगते है । इस जगह पर जाने के लिए आपको टिकट लेना होगा । एडल्ट के लिए 1450 रु तथा बच्चों और सीनियर सिटीजन के लिए 1000 रु लगते है । यह जगह  सुबह 10 बजे से शाम  7 बजे तक खुला रहता है । यहाँ पर  रेन डांस , वाटर पूल , वेव पूल , फॅमिली पूल , रैपिड रेसर राइड है जो आपके पुरे दिन को एन्जॉय से भर देगा । 
  2. DLF  मॉल नॉएडा :-  यह नॉएडा का सबसे बड़ा मॉल है जो नॉएडा के सेक्टर 18 में स्थित है यहाँ पर आपको सभी ब्रांडेड कम्पनयों के शो रूम मिल जाते है । इस मॉल में आपको खाने – पिने से लेकर आदमी के कपडे , औरत के कपडे तथा खेल ,kid zone  सभी सुविधा उपलब्ध है । यहाँ पर आप फैमली को साथ ले जाकर खूब एन्जॉय केर सकते है ।
  3. Snow  World  Noida:- छुट्टी के दिन पर आप को इस जगह जाकर शिमला और मनाली जैसे ठण्ड और बर्फ का मजा ले सकते है यह मजा आपको नॉएडा के DLF मॉल में मिल जायेगा मॉल के अंदर आपको इसके लिए 1 हज़ार का टिकट कटाना होगा । इसके अंदर  -12 डिग्री का टेम्परेचर  होता है । यहाँ पर एंट्री स्लॉट  वाइज होता है एक स्लॉट में मैक्सिमम 400 लोग अंदर जाते है । इसके अंदर scenic  mountain  , snow  fall  , ignoo  , ice  sliding  ये सब एक्टिविटीज होती है ।
  4. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन नॉएडा :-  यह एक स्मारक है जो दलितों के सम्मान में बनाया गया है जहां पर आप एक बहुत बड़ा ग्रीन पार्क पाएंगे और उस पार्क में बहुत से हाथियों की मूर्ति बानी हुई है । इस स्मारक में माननीय कांशीराम , बहन मायावती और डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर सहित कई सारे दलित लोगो की मूर्तियां बनी है।  यहाँ पर एंट्री गेट नंबर 5 से होती है जहाँ पर आप 10 रुपया का टिकट लेकर अंदर जाकर फुल एन्जॉय कर सकते है .
  5.  The Grand Venice Mall Grater Noida:-  यह मॉल ग्रेटर नॉएडा में परीचौक से  2 किलोमीटर आगे है । यहाँ पर कार पार्किंग के लिए आपको 50 रु का चार्ज देना होता है । इस मॉल के डिज़ाइन देखकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा इस मॉल के बहार दो वाटर फॉल बना हुआ है जहाँ पर आप फोटो क्लिक कर सकते है . इस मॉल के अंदर आप पुरे दिन एन्जॉय कर सकते हैं। इस मॉल के अंदर आपको गेम जोन , भूत बांग्ला ,  बर्फ में खेलने के लिए लिए भी आइस रूम बनाया गया है जहाँ पर आप शिमला जैसे मौसम का एन्जॉय कर पाएंगे .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *