हम लोगों ने अपने जीवन में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में उपलब्ध एक्सेल को जरूर यूज़ जरूर किया होगा जिसमे हम अपने डाटा का हिसाब रखते है । लेकिन यह डाटा ऑफलाइन पर ही हमारे सिस्टम पर ही रहता है जिसको केवल एक यूजर ही यूज़ कर सकता है।
आज हम आपको बताएँगे गूगल शीट क्या है और यह इतना पॉपुलर क्यों हो रहा है और आखिर क्यों सभी कंपनियां गूगल शीट पर काम करने वाले एम्प्लोयी की मांग कर रही है । तो चलिए जानते गूगल शीट के बारे में सब कुछ –
गूगल शीट क्या है (what is google sheet):
गूगल शीट एक्सेल की तरह ही एक स्प्रेडशीट है जो गूगल द्वारा develop किया गया है इसमें एक्सेल की तरह ही सभी फॉर्मूले , फोर्मेटिंग , फंक्शन है जो ऑनलाइन क्लाउड बेस्ड है । गूगल शीट पर काम करके हम अपने फाइल को किसी भी सिस्टम से एक्सेस कर सकते है क्योंकि यह ऑनलाइन है जो हमारे गूगल अकाउंट से जुड़ा रहता रहता है । इस शीट को हम डाउनलोड भी कर सकते है ।
तो चलिए देखते हम कैसे गूगल शीट को एक्सेस कर सकते है –
- पहले हम अपना गूगल अकाउंट क्रोम में लोग इन कर देते है
- इसके बाद हम गूगल द्वारा दिया जाने वाले ऍप आइकॉन पर क्लिक कर देते है
- अब हम गूगल ड्राइव पर क्लिक कर देते है
- अब इसके बाद हम न्यू पर क्लिक करते है जहाँ पर हमें गूगल शीट का ऑप्शन मिलेगा
- गूगल शीट पर क्लिक करने पर हमें एक स्प्रेडशीट मिल जायेगा जो untiltled नाम से रहेगा जिसको हमें रीनेम करना होगा
- अब हमें एक्सेल की तरह ही सभी इंटरफ़ेस मिल जाते है
- अगर आप गूगल शीट सीखना चाहते है तो इस लिंक टुटोरिलास ऑफ़ गूगल शीट पर क्लिक कर पूरा वीडियो देख सकते है