एनडीए क्या है।एनडीए जॉइन कैसे करें।एनडीए के लिए योग्यता।

हाय दोस्तों अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है आपने कभी भी NDA  के बारे में सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं  एनडीए क्या है और हम एनडीए को कैसे जॉइन कर सकते हैं और इसके लिए योग्यता क्या रखी हैं आज हम इन्हीं सभी के बारे में आपको पूरा विस्तार से बताएंगे जिससे आप जानकर  अपने बच्चे या आप खुद सेना में भर्ती होने के लिए उत्सुक हो जाएंगे।

 

एनडीए क्या है(what is NDA)nda image

एनडीए भारतीय सेना में भर्ती होने का सबसे अच्छा सुनहरा मौका है इसके  माध्यम से हम कम उम्र में ही भारतीय सेना को ज्वाइन कर सकते हैं इसके माध्यम से हम इंडियन आर्मी ,इंडियन नेवी एवं इंडियन AIR  फोर्स में भर्ती हो सकते हैं।एनडीए हमारे देश की सबसे बड़ी सैनी परीक्षा है जिसका आयोजन साल में दो बार यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा कराया जाता है। NDA का फुल फॉर्म नेशनल डिफेंस एकेडमी है वही हिंदी में इसका नाम राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी है।

एनडीए ज्वाइन कैसे करें(how to join NDA)

NDA  ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले हमें 12 वी पास करना आवश्यक है  जैसे ही हम दसवीं पास करते हैं उसके बाद 11 वी में हमें साइंस स्ट्रीम में  मैथ और फिजिक्स लेना चाहिए यदि हम केवल आर्मी ज्वाइन करना चाहते है तो हम 12 वी में कोई भी सब्जेक्ट ले सकते है लेकिन नेवी और एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए हमें 12 वी में मैथ और साइंस लेना जरूरी है  कोशिश रहे की आप 12 वी में 60% तक मार्क अवश्य लाये ।

अगर  आप NDA  का तैयारी करना चाहते है तो टिप्स जानने के लिए इसे भी पढ़े
NDA एग्जाम टिप्स

एनडीए एग्जाम के लिए योग्यता

  • स्टूडेंट को किसी भी सब्जेक्ट में पास  होना चाहिए
  • इंडियन एयरफोर्स और नेवी में भर्ती के लिए स्टूडेंट को 12 वी में फिजिक्स और मैथ होना चाहिए
  • फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए
  • स्टूडेंट की उम्र 15.7 से 19 साल  के बीच में होनी चाहिए
  • स्टूडेंट की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए

NDA  एंट्रेंस एग्जाम दे और एग्जाम पास करे

जैसे ही आप 12 वी पास कर लेते हैं या बारहवीं के फाइनल  ईयर में हो तो  भी आप इस एग्जाम में एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं NDA  का एग्जाम साल में दो बार होता है जोकि यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है इसका एप्लीकेशन फॉर्म जून और दिसंबर में में निकलता है ।

SSB  interview पास करे

SSB का फुल फॉर्म service  selection  board  होता है  जो की इंडियन आर्म्ड में इंटरव्यू  करने के लिए बनाया गया है । NDA  का एग्जाम क्लियर होने के बाद आपको ssb  इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमे कई तरह के टेस्ट होते है जैसे की फिजिकल टेस्ट , एप्टीटुड टेस्ट , ग्रुप डिस्कशन , इंटेलिजेंस टेस्ट अदि से आपको गुजरना पड़ता है ।

NDA की ट्रेनिंग पूरी करना

इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आपने जो भी पोस्ट चुना है उसके हिसाब से आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है यदि आपने आर्मी में अप्लाई किया है तो आपको  3 साल nda  में ट्रेनिंग होगी  उसके बाद इंडियन आर्मी में 1 साल आपकी ट्रेनिंग हो और यदि आप इंडियन एयर फोर्स में अप्लाई किए हैं तो एनडीए आपको 3 साल ट्रेनिंग  देगी और इंडियन एयर फोर्स की सेना आपको 1.5 साल की ट्रेनिंग देगी और यदि आपने इंडियन नेवी में अप्लाई किया है तो आपको nda  3 साल ट्रैनिग देगी और एक साल इंडियन नेवी ट्रैनिग देगी । यह सभी ट्रेनिंग देने के बाद यदि आप सभी ट्रेनिंग को पास कर देते हैं तो आप का चयन में हो जाता है।

जानने वाली बातें
एनडीए ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

NDA की सैलरी प्राम्भिक शुरुआत 56100 INR  से होती है।

NDA के लिए AGE कितनी होनी चाहिए

NDA के लिए AGE 15.7 साल से 19 साल के बीच में होनी चाहिए .

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *